जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस दौरान हुए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, हमें कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकियों के घुसपैठ के बारे में इनपुट मिली, जिसके बाद सेना और पुलिस ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। एनकाउंटर वाली जगह से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं। इससे पहले बुधवार को जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया था। IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस साल कुल 22 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है।

लश्कर के आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस की हत्या की थी

बता दें कि बुधवार को लश्कर के आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। अमरीन ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने गाने अपलोड किए थे। फायरिंग में अमरीन के 10 साल के भतीजे के हाथ में गोली लगी थी।

इससे पहले मंगलवार को द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकी हमले में कादरी की 9 साल की बेटी भी गोली लगने से जख्मी हुई थी।

5 आतंकियों की गिरफ्तारी
सोमवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने बताया था कि उसने लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 3 बारामूला में पिछले महीने सरपंच की हत्‍या में कथित तौर पर शामिल थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

CommentLuv badge

Skip to toolbar