अमेरिका के टेक्सास राज्य में मंगलवार दोपहर को हुई फायरिंग में 19 स्कूली बच्चों समेत 2 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 साल के युवक ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में 13 बच्चों समेत स्कूल के स्टाफ और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है।इस घटना के बाद अमेरिकी पेरेंट्स के अंदर डर का माहौल है। कई पेरेंट्स ने तो बच्चों को स्कूल न भेजने का फैसला किया है। हमले के बाद पहुंचे ढेरों पेरेंट्स अपने बच्चे की सलामती के लिए दुआ करते दिखाई दिए और एक-दूसरे के गले लगकर रोते रहे। वहीं, रॉब एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे की मां का कहना है कि वह फिर कभी अपने बच्चे को अमेरिकी स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं भेजेगी।