कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi ) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों (Ukraine Indian Students) की वापसी के मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने भूख-प्यास के बीच गुहार लगा रहे भारतीयों का वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भूखे-प्यासे भारतीयों को स्वदेश लाना क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, भारतीय छात्रों पर सवाल उठाने के बजाय मोदी सरकार खुद से सवाल क्यों नहीं करती? संकट में फंसे छात्रों ने सरकार की क्रूरता व नाकामी का सच दिखा दिया है.उत्तर प्रदेश के पिंडरा में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने सवाल किया है कि क्या ये हिन्दुस्तान के युवा नहीं, क्या ये हमारे नहीं हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें छात्र कह रहे हैं कि चारों ओर स्नाइपर लगे हुए हैं. चौतरफा एयरस्ट्राइक हो रही है. कहीं हमला हो जाए, हर वक्त ये खतरा बना हुआ है. हर आधे घंटे में बमबारी हो रही है. हम यहां 800-900 लोग फंसे हुए हैं. शुरुआत से ही गुहार लगा रहे हैं. हम लगातार पीएम मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि हमें यहां से निकाला जाए. हम लोग यहां मारे जाएंगे, अगर हमला नहीं भी हुआ तो हम भूख प्यास से मर जाएंगे. हमारे पास पीने के लिए पानी नहीं है.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 13 =

CommentLuv badge

Skip to toolbar