Chances of heavy rain in bhopal today

रविवार शाम भारी बारिश की वजह से श्योपुर में नदी-नाले उफना गए। देर रात आवदा थाना इलाके में दंपती बरसाती नदी में बह गए। कैलोर पंचायत के केरका गांव के रामस्वरूप आदिवासी और उनकी पत्नी रात 9 बजे जंगल से लौट रहे थे। बरसाती नदी को पार करते वक्त दोनों बह गए। देर रात रामस्वरूप का शव बरामद कर लिया गया। महिला लापता है।श्योपुर शहर से ही 9 किलोमीटर दूर बावंदा पर सीप नदी में उफान आने से रविवार शाम 6 बजे से श्योपुर-शिवपुरी हाईवे बंद हो गया। देर रात पानी कम हुआ। शिवपुरी के अलावा बालाघाट, सीधी, गुना, ग्वालियर सिटी, रीवा, अशोकनगर, दमोह में भी तेज पानी गिरा। राजगढ़, बड़वानी, अशोकनगर, धार सिटी, भिंड, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रीवा, गुना, शहडोल, भोपाल और इंदौर को भी बारिश ने भिगोया। मानसून की बंगाल की खाड़ी वाली ब्रांच जहां ज्यादा एक्टिव है, वहीं अरब सागर वाली ब्रांच नमी दे रही है। इसी कारण 24 घंटे में 22 जिलों में जमकर बारिश हुई।मप्र में चार दिन पहले दस्तक दे चुका मानसून रविवार को नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, देवास और जबलपुर में पहुंच गया। यही रफ्तार रही तो जल्द मानसून भोपाल में होगा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा समेत भोपाल में मानसून की एंट्री हो जाएगी। एक दिन बाद यानी मंगलवार तक यह इंदौर को भी तरबतर करने लगेगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 4 =

CommentLuv badge

Skip to toolbar