हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) जिसके ठिकानों पर आज टैक्‍स चोरी के आरोप में छापा मारा गया, ने किसी भी तरह के गलत काम (wrongdoings) से इनकार किया है. कंपनी ने तलाशी अभियान को रूटीन जांच बताते हुए कहा है कि ये वित्‍तीय वर्ष के अंत में असामान्‍य नहीं है. कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर पर भी छापा मारा गया था. मुंजाल ने हितधारकों (Stakeholders) को आश्‍वस्‍त किया है कि कंपनी हमेशा की तरह बिजनेस जारी रखेगी. अधिकारियों के अनुसार, कर विभाग के अफसरों ने कंपनी और इसके प्रमोटर्स के वित्‍तीय दस्‍तावेजों (financial documents)और अन्‍य व्‍यापारिक लेनदेन की जांच की. कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है, ‘आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्‍ली और गुरुग्राम में हमारे दो ऑफिसों और हमारे चेयरमैन व सीईओ डॉ. पवन मुंजाल के घर का दौरा किया.  हमें बताया गया है कि यह एक रूटीन जांच है जो कि वित्‍तीय वर्ष के अंत में असामान्‍य बात नहीं है.’ देश की सबसे बड़ी इस दोपह‍िया वाहन निर्माता कंपनी ने कहा है कि यह कार्पोरेट गवर्नेंस के उच्‍च मानकों का पालन करती है. बयान में कहा गया है, ‘इस फिलोसफी को ध्‍यान में रखते हुए हम अधिकारियों को पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं. हम अपने हितधारकों को आश्‍वस्‍त करते हैं कि यह हमेशा की तरह बिजनेस में बनी रहेगी. ‘पवन मुंजाल की अगुवाई में कंपनी की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण और मध्‍य अमेरिका के 40 देशों में इकाइयां हैं.

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 5 =

CommentLuv badge

Skip to toolbar