मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अलग-अलग एग्जाम में रोजगार पंजीयन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की ऐज लिमिट में छूट और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा फिर से शुरू की है। आयोग ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 और डेंटल सर्जन एग्जाम 2022, जिसे स्थगित कर दिया था, उसकी एग्जाम डेट भी घोषित कर दी है। ये दोनों एग्जाम 3 जुलाई को कराए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर
इंदौर में सिविल सर्जन डॉ. वर्मा को हटाया, अब डॉ. प्रदीप गोयल सीएस
राज्य शासन ने इंदौर के सिविल सर्जन डॉ. संतोष वर्मा को उक्त पद से हटाकर जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में पदस्थ किया है। उनके स्थान पर सिविल डिस्पेंसरी विनोबा नगर में पदस्थ प्रभारी डॉ. प्रदीप गोयल (नेत्र रोग) को सिविल सर्जन के पद पर नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
रेवांचल एक्सप्रेस की बोगी से उठा धुआं
सतना से भोपाल जा रही रेवांचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक एसी कोच में झुकेही (मैहर) स्टेशन में धुंआ उठा। ट्रेन 40 मिनट तक खड़ी रही। रेलवे अधिकारी जांच में जुटे हैं। घटना मंगलवार रात की है। सतना रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुई। सतना रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 50 मिनट पर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना हुई।