
उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मतदान की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. तीनों राज्यों में पड़े मतों की गिनती भले ही 10 मार्च (Election Results 2022) को होगी लेकिन कहां किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर कुछ ही देर में तमाम एग्जिट पोल (Exit Polls) आने लगेंगे. जिससे प्रत्येक राज्य में विजयी पार्टी और उम्मीदवारों की एक धुंधली तस्वीर सामने आने लगेगी. हालांकि हर बार चुनावों के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि एग्जिट पोल कितने सही होते हैं. कारण, कई बार इसमें दिखाए जाने वाला अनुमान गलत भी हो जाता है.
उत्तराखंड का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (कुल 70 विधानसभा सीटें, बहुमत- 36 सीटें)
एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 32 से 38 और आम आदमी पार्टी को 0-2 सीटें मिल रही हैं.
ईटीजी रिसर्च के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 37-40 सीटें, कांग्रेस को 29-32 और आम आदमी पार्टी के खाते में 0-1 सीट जा रही है.
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35 और आम आदमी पार्टी को 0-1 सीट मिल रही है.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 25-29 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस बहुमत के साथ 37-41 सीटें जीत रही है, जबकि आम आदमी पार्टी शून्य.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 43 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिल रही है और आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है.
न्यूज 18 पंजाब-पी-मारक्यू के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 28 से 34 सीटें मिल रही हैं. जबकि आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं.
न्यूज 24 के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 43 सीटें, कांग्रेस को 24 सीटें मिल रही हैं. आम आदमी पार्टी शून्य.
न्यूज-एक्स पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 31-33 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 33-35 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक बीजेपी को 35 से 39 सीटें, कांग्रेस को 28 से 34 सीटें और आम आदमी पार्टी को 0-3 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाऊ वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 37, कांग्रेस को 31 और आम आदमी पार्टी एक सीट मिल रही है.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 26 से 30 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 35 से 40 सीटें मिल रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य सीटें मिल रही हैं.
मणिपुर का पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (कुल सीटें-60, बहुमत- 31 सीटें)
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 23-28 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 10 से 14 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 26-31 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस 12 से 17 सीटों पर सिमट रही है.
न्यूज 18 पंजाब-पी-मारक्यू के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 27-31 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस को 11 से 17 सीटें मिल रही हैं.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 32 से 38 सीटें मिल रही हैं और कांग्रेस को 12 से 17 सीटें मिल रही हैं.
उधर, गोवा में 2017 की तरह एक और बार त्रिशंकु विधानसभा होती नजर आ रही है. कुल नौ एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि 40 सदस्यीय सदन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों को 16-16 सीटें मिलेंगी. वहीं गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी किंगमेकर साबित हो सकती हैं. कारण, उनकी पार्टी को तीन सीटें मिलने का अनुमान है.
गोवा का पोल ऑफ एग्डिट पोल्स (कुल सीटें- 40, बहुमत- 21 सीटें)
एबीपी माझा-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 13 से 17 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं कांग्रेस को 12 से 16 और तृणमूल कांग्रेस को 4-9 सीटें व ओटीएच को 1 से चार सीटें मिल रही हैं.
ईटीजी रिसर्च के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 17 से 20 सीटें, कांग्रेस को 15 से 17, टीएमसी 3 से 4 और ओटीएच को 2-4 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 13 से 19, कांग्रेस को 14 से 19 और टीएमसी को 3 से 5 और ओटीएच को 2-5 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस 20 से 25 सीटें जीत रही है, जबकि टीएमसी को 3 से 5 और ओटीएच को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 22 सीटें मिल रही हैं, वहीं कांग्रेस को 11 से 17 सीटें मिल रही है, टीएमसी को 1 से 2 और ओटीएच को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं.
इंडिया टुडे- एक्सीस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 14 से 18 सीटें, कांग्रेस को 15 से 20 सीटें, टीएमसी को 2 से पांच और ओटीएच को 0-4 सीटें जीत रही है.
न्यूज-एक्स पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 17 से 19 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 11-13 सीटें, टीएमसी को शून्य और ओटीएच को 3-11 सीटें मिल रही हैं.
रिपब्लिक-पी-मारक्यू के मुताबिक बीजेपी को 13 से 17 सीटें, कांग्रेस को 13 से 17 सीटें, टीएमसी को 2-4 सीटें और ओटीएच को 2-10 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाऊ वीटो के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14, कांग्रेस को 16, टीएमसी को शून्य और ओटीएच 2-10 सीटें जीत रही है.
जी न्यूज-डिजाइनबॉक्सड के मुताबिक बीजेपी को 13 से 18 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 14 से 19 सीटें, टीएमसी को 2 से 5 सीटें और ओटीएच को 2 से 6 सीटें मिल रही हैं.
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कू किया और लिखा, “तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा. हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे. दोस्तों मैंने एक साथ दो श्रंखलाएं चलाई थी, तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा, अब उत्तराखंड में नहीं आएगी-भाजपा दोबारा और दूसरा कहा था, हमने किया है आगे भी करके दिखाएंगे, यह एक दिलचस्प फेस था. मैं चाहता हूं कि इसमें जो कुछ मैंने आपसे कहा है उसको एक साथ जोड़कर आपके साथ साझा करूं.