प्रियंका या हिना आइए जानें किसने किया इस ड्रेस को बखूबी कैरी. 

सेलेब्रिटीज अक्सर ऐसे आउटफिट्स पहनते हैं जो उनसे पहले भी किसी सेलेब ने पहने हों. इस तरह के आउटफिट्स को कॉपी करना नहीं लेकिन इंस्पायर्ड आउटफिट्स कहा जा सकता है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और हिना खान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में हिना खान (Hina Khan) ऐसी ही एक ब्लू साटिन ड्रेस को पहनें नजर आईं जिसके साइड में स्लिट डिजाइन था. इस ड्रेस की नैकलाइन प्लंज होने के साथ ही शीयर नेट से कवर हो रखी थी. वहीं, थाई के पास नेट की डिटेलिंग भी थी. फुल स्लीव वाली इस ड्रेस के साथ हिना ने इयरिंग्स के अलावा कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है. कांस (Cannes) में कैरी किए कई लुक्स में से यह हिना के सबसे खूबसूरत लुक्स में से एक है. अब प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो इस ब्लैक ड्रेस को पहने प्रियंका अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ उनकी डॉक्यूमेंटरी की रिलीज में नजर आई थीं. प्रियंका की यह ड्रेस कलर में भले अलग हो लेकिन डिजाइन में हिना की हूबहू है. इस ड्रेस पर भी वही स्लिट डिजाइन है जो हिना की ड्रेस में था. हालांकि, प्रियंका ने इस ड्रेस को हिना से पहले कैरी किया था जिस चलते हिना की ड्रेस को प्रियंका की ड्रेस से इंस्पायर्ड कहा जा सकता है. इस साल दूसरी बार हिना ने कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की जहां उनके लुक्स खासा चर्चा का विषय बन रहे हैं. इस लैवेंडर गाउन को हिना ने कांस के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर पहना था. इस स्ट्राप्लेस गाउन में हिना किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. अपने मेकअप को भी हिना ने सटल और लाइट रखा था. इवेंट से पहले हिना की बरगंडी ड्रेस भी सबकी नजरें अपनी तरफ खींचने में कामयाब हुई थी. इस स्टाइलिश स्ट्राप्लेस लोंग ड्रेस का बोडिस स्मोक्ड पैटर्न में हैं और स्कर्ट रफ्फल्ड. हिना ने इस लुक के लिए अपने बालों को खुला और मेकअप को शिमरी रखा है. 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + four =

CommentLuv badge

Skip to toolbar